Advertisement

डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? |Dr Lal Path Lab Franchise | How to open Pathology Lab in India | Dr Lal PathLabs Franchise Cost

Share

दोस्तों अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 1960 से पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली यह कंपनी आपको पूरा बिजनेस सपोर्ट देगी आपकी फ्रेंचाइजी के लिए। 

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  इसकी कॉस्ट कितनी आएगी और आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है इस बिजनेस से। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे डॉ लाल पैथ लैब से जुड़ सकते हैं और कमा सकते हैं अच्छा खासा प्रॉफिट।

 दोस्तों, स्वर्गीय डाक्टर एस के लाल जी ने इस बिजनेस को शुरू किया था। 1949 में उन्होंने पैथोलॉजी सर्विसिस और एक ब्लड बैंक को स्टार्ट किया था। और इस तरह 1949 से शुरुआत हुई थी डॉ लाल पैथ की।  आज डॉ लाल पैथ लैब डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सर्विसेज में एक बहुत ही जाना माना नाम है। 

Advertisement

आइये दोस्तों सबसे पहले जानते हैं की अगर आप पैथोलॉजी बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो वो बिज़नेस डॉ लाल पैथ लैब्स के साथ ही क्यों शुरू करें ? ऐसी क्या खास बात है डॉ लाल पैथ लैब  में ?

 दोस्तों, कर्रेंटली कंपनी 3368 से भी ज्यादा डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर टेस्ट एंड सर्विसेज को ऑफर कर रही है। 

दोस्तों इनकी ज्यादातर लैब एनएबीएल द्वारा सर्टिफाइड है।  डॉ लाल पैथ लैब की लैब्स के पास CAP यानी कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट से भी accredation है। और वह ISO 9001 सर्टिफाइड भी है।  डॉ लाल पैथ लैब में 3000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं।  और इनका 55 परसेंट स्टाफ लेबोरेटरी फंक्शन परफॉर्म करता है। इनके पास 147 पैथोलॉजिस्ट , 8 रेडियोलॉजिस्ट ,13 माइक्रोबायोलॉजिस्ट , 5 बायो केमिस्ट और 11 स्पेशलिस्ट विद डॉक्टरेट डिग्री की एक पूरी बड़ी क्वालिफाइड टीम है।  190 से भी ज्यादा क्लीनिकल लैब और 17 से भी ज्यादा पेशेंट सर्विस सेंटर के साथ डॉक्टर लाल पैथ लैब्स आज के समय में इंडिया की सबसे ज्यादा जानी-मानी और वन ऑफ द टॉप डायग्नोस्टिक चैन है।  तो दोस्तों जाहिर सी बात है कि अगर आप पैथोलॉजी के बिजनेस में अपनी शुरुआत करना चाहते हैं तो डॉक्टर लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए 100 % मुनाफे का सौदा है।

Advertisement

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कितनी कॉस्ट या इन्वेस्टमेंट करनी होगी। 

डॉ लाल पैथ लैब्स दो तरह की फ्रेंचाइजी अपॉर्चुनिटी इंडिया में ऑफर करती है। पहली है डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रेंचाइजी और दूसरी है कलेक्शन सेंटर फ्रेंचाइजी।

अगर आप डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रेंचाइजी ओपन करना चाहते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट होगी लगभग 1.25 करोड़ की और वह भी एक्सक्लूडिंग लैब और टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट। इसके साथ साथ आपके पास कमर्शियल एरिया में कम से कम 3500 स्क्वायर फीट का रिटेल स्पेस होना चाहिए और वह भी ग्राउंड फ्लोर पर ।

वहीं अगर आप कलेक्शन सेंटर फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें आपको तीन से पांच लाख की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। और यह इन्वेस्टमेंट डिपेंड करेगी आपके सेंटर की लोकेशन पर। और इसके साथ साथ कलेक्शन सेंटर के लिए आपको कमर्शियल लोकेशन में 150 से 300 sq ft  का ग्राउंड फ्लोर पर स्पेस चाहिए होगा।

दोस्तों आइए जानते हैं कि कंपनी द्वारा क्याक्या सपोर्ट आपको प्रोवाइड कराई जाएगी :

1. आपको ऑनसाइट फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग दी जाएगी

2. फील्ड असिस्टेंस भी आपको दी जाएगी

3. हेड ऑफिस के एक्सपर्ट्स आपको आपकी फ्रेंचाइजी सेटअप में पूरी असिस्टेंट देंगे

4. मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंट असिस्टेंस भी आपको दी जाएगी

दोस्तों अब बात आती है कि इस बिज़नेस में आपको कितना प्रॉफिट होगा ?

Advertisement

डॉ लाल पैथ लैब आपको 25 से 30 परसेंट तक का कमीशन देगी।  मतलब कि अगर आप ₹100 का कोई टेस्ट करते हैं तो उस पर 25 से ₹30 आपको कमीशन के तौर पर मिलेंगे।  तो आपका प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आप का सेंटर किस एरिया में है और आपका कस्टमर बेस कितना बड़ा है। दोस्तों आज के समय में सभी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही ज्यादा जागरूक हो गए हैं । ऐसे में पैथोलॉजी लैब एक बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल बिज़नस बन चुका है।

आइए जानते हैं कि कंपनी अभी किस किस लोकेशन पर फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है ?

कंपनी द्वारा दिल्ली एनसीआर को छोड़कर आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, आसाम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में कलेक्शन सेंटर की फ्रेंचाइजी ऑफर की गई।

तो दोस्तों हमने आपको बताया कि डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी क्यों ले।  इसमें लागत कितनी है।  और कितना आपको मुनाफा हो सकता है। आइए दोस्तों अब जानते हैं कि आप कैसे और कहां डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं :

Advertisement

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप लाल पैथ लैब की वेबसाइट https://www.lalpathlabs.com/partnerwithus पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं और फॉर्म भर सकते है। या आप मेल भी कर सकते हैं इस मेल id  पर franchisee@lalpathlabs.com

दोस्तों आपको यह फॉर्म फिल करना है या फिर मेल करना है इसके बाद डॉ लाल पैथ लैब के रिप्रेजेंटेटिव का आपको कॉल आएगा बाकी के डिटेल डिस्कस करने के लिए। दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि डॉ लाल पैथ लैब से कोई कॉल नहीं आती। ऐसा इसलिए होता है कि जिस लोकेशन पर आप सेंटर ओपन करना चाहते हैं उस लोकेशन पर पहले से ही डॉ लाल पैथ लैब हो या फिर डॉ लाल पैथ लैब कि वहां पर कोई रिक्वायरमेंट ही ना हो।  अगर आप किसी टाउन से अप्लाई कर रहे हैं और वहां पर कोई ऑलरेडी डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी नहीं है तो आपको फ्रेंचाइजी मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं।

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी कैसे आप ले सकते है।  कितनी लागत आएगी। कितना आपको प्रॉफिट होगा। कैसे आपको अप्लाई करना है। यह सारी जानकारी हमने आज इस आर्टिकल में डिस्कस की।  उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएगा।  अगर आपका कोई सवाल है वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद !

View Comments (7)

Advertisement