Zero Cost Term Insurance: अपनी पसंद से करें भुगतान, पॉलिसी बंद करने पर वापस मिलेगा प्रीमियम

Share
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestWhatsappWhatsappInstagramInstagram

दोस्तों, आज के समय में हर व्यक्ति अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी लेता है, ताकि उसके बाद उसके परिवार को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। आम तौर पर लोग जीवन बीमा में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। कई बार लोगों के समाने आर्थिक समस्याएं या फाइनेंशियल प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से बीमा का प्रीमियम नहीं भर पाता है और इसकी वजह से उसे बीमा पॉलिसी का फायदा नहीं मिल पाता है।

इसी समस्या को देखते हुए बीमा कंपनियों द्वारा टर्म लाइफ इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, यूलिप जैसी कई फायदेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम दी जा रही है।  इन प्लान में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद ही परिवार को मदद मिलती है।  लेकिन अगर पॉलिसी होल्डर किसी वजह से प्रीमियम भरनें में असमर्थ हो जाता है, तो उसे बीमा पॉलिसी का फायदा नहीं होता है और न ही उसे प्रीमियम की राशि वापस मिल पाती है।  इसके साथ ही बहुत से लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश से इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस स्कीम में उन्हें पॉलिसी के मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेंगे / अधिकतर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश को पैसे की बर्बादी मानते हैं।  इसी मानसिकता को दूर करने के लिए कई बीमा कंपनियों द्वारा पॉलिसी खत्म करने पर प्रीमियम की राशि वापस की जा रही है।  और इसी को कहते है जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान्स। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।  तो चलिए शुरू करते है। 

क्या होता है जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस

जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा प्लान है, जिसमें बीमा कराने वाले को ये अधिकार है कि वो जब चाहे अपनी पॉलिसी को बंद करा सकता है यानी पॉलिसी होल्डर को जब यह लगता है कि वो पॉलिसी का प्रीमियम नहीं दे सकता या फिर वह पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहता है तो वह इसे खत्म या बंद कर सकता है।  इस प्लान में बीमा पॉलिसी खत्म करने का मतलब बिलकुल भी ये नहीं है कि उसे प्रीमियम के तौर पर जमा किये गए पैसे वापस नहीं मिलेंगे, बल्कि इस प्लान के मुताबिक अगर बीमाकर्ता अपनी पॉलिसी को वापस करता है यानी खत्म करता है, तो बीमाकर्ता कंपनी द्वारा उसे जीएसटी काटकर बाकि बची हुई रकम को वापस कर दिया जाएगी।

हाल के दिनों में इस जीरो कॉस्ट टर्म प्लान में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।  मार्केट में मौजूद सामान्य टर्म प्लान और टीआरओपी (टर्म रिटर्न ऑफ प्रीमियम) के साथ ही अब लोग इस प्लान भी निवेश करने लगे हैं।  मैक्स लाइफ, बजाज आलियांज जैसी बीमा कंपनियों ने इन प्लान को मार्केट में कस्टमर को उपलब्ध करा रही हैं।  इन प्लान का सबसे ज्यादा फायदा रिटायरमेंट की उम्र वाले पॉलिसी होल्डर्स को होगा।  टर्म प्लान बहुत सस्ते होते है और हर व्यक्ति को ज़रूर लेने चाहिए और अब जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस जैसे प्लान्स ने तो इन्हे और भी ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव कर दिया है।

जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस की विशेषताये

  • इस प्लान में पॉलिसी होल्डर को लगता है कि वो इस पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहता तो वो जब चाहे तब पॉलिसी को खत्म कर सकता है।
  • पोलिसी को खत्म करने पर पोलिसी होल्डर को उस समय तक के हिसाब से जीएसटी काट कर बाकी बची राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
  • इस प्लान के तहत ली गई पोलिसी की प्रीमियम राशि अन्य नोर्मल टर्म प्लान के मुकाबले कम यानी सस्ती होगी, जबकि टीआरओपी प्लान में प्रीमियम की राशि ज्यादा होती है।
  • मौजूदा दौर में बजाज और मैक्स बीमा कंपनी द्वारा यह स्कीम दी जा रही है, जबकि जल्द ही अन्य कंपनियां द्वारा भी ऐसी स्कीम लाये जाने की संभावना है।

तो दोस्तों अगर आप भी टर्म प्लान लेने की सोच रहे है लेकिन आपको लगता है की पता नहीं आप फ्यूचर में  प्रीमियम दे पाएंगे या नहीं  और अगर नहीं दे पाए तो आपके सारे पैसे waste हो जायेंगे जो आपने प्रीमियम दिया है तब आप इस प्लान को चुन सकते है।  या फिर आप रिटायरमेंट के करीब है तब भी ये प्लान आपके लिया बेहतर विकल्प है।

तो दोस्तों ये हमने आज बात की जीरो कॉस्ट टर्म प्लान की।  उम्मीद करते है की आज की जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी। 

FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinInstagramInstagramPinterestPinterestWhatsappWhatsapp