Lakhpati Didi Yojana kya hai ?| लखपति दीदी योजना किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी?

Share

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में लोकसभा में मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया।  अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि देश की 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनने वाली हैं।  इनको सम्मानित किया जाएगा।  पहले सरकार का लक्ष्य 2 करोड़ ‘लखपती दीदी’ बनाने का था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। फिलहाल काफी महिलाएं लखपति दीदी योजना का लाभ उठा रही हैं। आज हम इसी योजना के बारे में जानेगे और जानेगे की क्या है लखपति दीदी योजना ? और कैसे महिलाये इस योजना का लाभ उठा सकती है ? तो चलिए शुरू करते है –

क्या है लखपति दीदी योजना?

लखपति दीदी स्कीम की घोषणा पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की थी।  इस योजना के तहत देश भर के गांवों में 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान था। 

इस योजना के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और उनकी मरम्मत जैसे कौशल से प्रशिक्षित किया जाता है।  यह योजना देश के हर राज्य में संचालित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से दिशा दिखाई जाती है। 

लखपति दीदी योजना का लक्ष्य

लखपति दीदी योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के मिशन के तौर पर लांच की गयी थी।  इसके तहत प्रशिक्षित महिलाओं के प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से अधिक कमाई का लक्ष्य रखा गया है।  इस योजना के तहत 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसे 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया है।      

लखपति दीदी योजना के लाभ

महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।  जैसे महिलाओं को प्लंबिंग, ड्रोन के संचालन, एलईडी बल्ब बनाना जैसे काम भी सिखाये जा रहे हैं ताकि महिलाएं अपना खुद का काम शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही उनकी वित्‍तीय समझ बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।  इसके अलावा उन्‍हें बचत विकल्‍प, छोटे कर्ज, वोकेशनल ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट और बीमा कवरेज का फायदा मिलता है।  सरकार उन्हें बेहतर मार्केट सपोर्ट भी उपलब्ध कराती है।  बता दें कि लखपति दीदी योजना का फायदा लेने के लिए महिलाओं का किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना अनिवार्य है।

योजना के लिए कैसे चुनी जाती हैं महिलाएं

योजना के तहत स्‍वयं सहायता समूहों से जुड़ी उन महिलाओं को चुना जाता है, जिनकी सालाना आमदनी बेहद कम होती है।  इसके बाद उन्‍हें 1-5 लाख रुपये तक का ब्‍याजमुक्‍त कर्ज दिया जाता है।  यही नहीं, लखपति दीदी योजना के जरिये उत्पादों को बाजार की मांग के मुताबिक बनाने के लिए समूह को तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण भी दिया जाता है।  साथ ही विभागीय आउटलेट्स और समूहों के अलग-अलग जगहों पर लगने वाले मेलों में उनके उत्‍पादों के बिक्री सुनिश्चित की जाती है ताकि उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये या इसे ज्‍यादा की जा सके।

आवेदन के लिए क्‍या जरूरी दस्‍तावेज चाहिए

लखपति दीदी योजना के तहत ओवदन के लिए कुछ दस्‍तावेज होने जरूरी हैं-

कैसे करें अप्लाई:

‘स्वयं सहायता समूह’ से जुड़ी किसी भी पात्र महिला कैंडिडेट के लिए इस योजना के तहत ‘स्वयं सहायता समूह’ बिज़नेस प्लान तैयार करेगा साथ ही आपके आवेदन को भी तैयार करने में आपकी मदद करेगा।  आवेदन तैयार हो जाने के बाद ‘स्वयं सहायता समूह’ आपके आवेदन को आगे सरकार के पास भेजेगा।

इसके बाद सरकार आपके आवेदन की समीक्षा करेगी यदि सरकार की तरफ से आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती है।  इस योजना के तहत कई राज्यों में 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण का भी प्राविधान है।   तो दोस्तों इस तरह से आप भी लखपति दीदी बनके सालाना एक लाख से ज्यादा कमा सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!