अब नौकरी जाने पर सरकार देगी आर्थिक मदद | Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-2020 in Hindi | ESIC Scheme

Share

दोस्तों, कोरोना की वजह से हमारे देश के आर्थिक हालात बहुत खराब है।  और सभी कंपनियां बुरे हालातों से जूझ रही हैं।  ऐसे में कुछ कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए लगातार सैलरी में कटौती कर रही है।  वहीं कुछ कंपनियां तो सरकार की अपील के बावजूद लोगों को काम से निकाल रही है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से जिनकी नौकरी जा चुकी है कोरोनावायरस से , या फिर आप की नौकरी पर खतरा बना हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।  क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें नौकरी जाने के 2 साल के बाद भी सरकार की इस योजना के जरिए आप का खर्च उठाया जाएगा।  तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी योजना है जो आपकी बेरोजगारी की अवधि में आपके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।  तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों ,आज हम बात कर रहे हैं अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की। केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत बेरोजगार होने की दशा में कर्मचारी को 24 महीने तक पैसे मिलेंगे। अगर आप ऑर्गेनाइज सेक्टर में काम करते हैं और आपकी कंपनी आपका पीएफ और ईएसआई हर महीने आपकी सैलरी से काटती है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर किसी वजह से आप की मौजूदा नौकरी छूट जाती है तो केंद्र सरकार आपको अगले 24 महीने तक पैसे देखी। प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी के तरफ की तरफ से यह बड़ी पहल शुरू की गई है।

Advertisement

ईएसआईसी ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है, “अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ के तहत आपकी नौकरी जाने पर सरकार आपको आर्थिक मदद देती है. किसी वजह से आपका रोजगार छूट जाने का मतलब आपकी आमदनी का नुकसान होना नहीं है ।”

योग्यता की शर्तें

  • आवेदक राहत का दावा करने की अवधि के दौरान बेरोजगार होना चाहिए |
  • आवेदक को उसकी बेरोजगारी से ठीक पहले दो साल की अवधि के लिए योग्य रोजगार में होना चाहिए|
  • आवेदक ने कम से कम 78 दिन प्रत्येक पूर्ववर्ती चार योगदान अवधि के दौरान योगदान दिया हो |
  • बीमित व्यक्ति के आधार और बैंक खाते को बीमित व्यक्ति डेटा आधार के साथ जुड़ा हुआ हो ।
Advertisement

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई– 

अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको ESIC की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा । आप ESIC की बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf
  • इस फॉर्म को भरकर आपको ईएसआईसी के किसी नजदीकी ब्रांच में जमा करवाना होगा ।
  • फॉर्म के साथ 20 रुपए का नॉन-ज्‍यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी से एफिडेविड भी देना है ।
  • इसमें AB-1 से लेकर AB-4 फॉर्म जमा करवाया जाएगा ।
  • अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना में आवेदन करने के लिए मोदी सरकार जल्द ही ऑनलाइन सुविधा भी शुरू करने वाली है ।
  • ज्‍यादा जानकारी के लिए आप ESIC की आधिकारिक वेबसाइट (www.esic.nic.in) पर विजिट कर सकते हैं ।
  • इस योजना का फायदा आप सिर्फ एक बार ही उठा सकते हैं ।

किसे नहीं मिलेगा योजना का फायदा

  1. ईएसआईसी से बीमित कोई भी व्‍यक्ति जिसे किसी गलत आचरण की वजह से कंपनी से निकाल दिया जाता है ।
    1. अगर किसी व्यक्ति पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है ।
    1. अगर आप स्वेच्छा से रिटायरमेंट (VRS) लेते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।

आइये जानते है की कितनी मिलेगी मदद

दोस्तों इस स्कीम में आपके द्वारा औसत एक दिन के योगदान के 25 फीसदी को 90 से गुणा करने पर जो रकम आती है, वह रकम भत्ते के रूप में मिलती है।  आइये इसे एक उदाहरण के ज़रिये समझते है  :

मान लीजिये कि आपकी नौकरी 1 अप्रैल 2020 को चली जाती है । आपने सितंबर 2018 से माच्र 2020 तक सैलरी में से योगदान दिया है ।

Advertisement
Advertisement

तो दोस्तों इस योजना के तहत नौकरी जाने पर सरकार आपको दो साल तक आर्थिक मदद देती रहेगी। ये आर्थिक मदद हर महीने दी जाएगी. बेरोजगार व्यक्ति को ये लाभ उसकी पिछले 90 दिनों की औसत आय के 25 फीसदी के बराबर दिया जाएगा।  तो अब अगर कोरोना की वजह से आपकी नौकरी पर संकट बन गया है तो आप गबराये नहीं, सरकार से आपको पूरी मदद मिलेगी।

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  तो हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा।  धन्यवाद !

Comments 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!