इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली है 292 पदों पर वैकेंसी, 1,51,100 रुपए तक है सैलरी |Intelligence Bureau Recruitment-2020

Share

दोस्तों , अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं।  देश की अग्रणी सरकारी खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का फिलहाल आपके पास शानदार मौका है।  इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कई अलग-अलग पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली वैकेंसी में कैंडिडेट का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाए । इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिनमें कुछ वैकेंसी 10वीं पास लोगों के लिए हैं , तो कुछ ग्रेजुएट के लिए हैं , तो कुछ पोस्ट ग्रेजुएट के लिए है।  तो दोस्तों आप सभी के लिए ये सरकारी नौकरी पाने का बहुत बड़ा मौका है। 

तो दोस्तों , आज हम इन्हीं वैकेंसीज के बारे में डिटेल में जानेंगे। और जानेंगे कि कौन आवेदन कर सकते हैं ? क्या योग्यता है आवेदन करने की और कैसे अप्लाई कर सकते हैं ? कितनी आपको फीस देनी होगी और कितनी मिलेगी सैलरी ? यह सारी जानकारी हम आज इस आर्टिकल में कवर करेंगे । तो चलिए शुरू करते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि 

  1. नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 20 June, 2020
  2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 August, 2020

कुल पद : 292

क्रमांक संख्यापदवैकेंसी
1डिप्टी डायरेक्टर/टेक2
2सीनियर रिसर्च ऑफिसर2
3लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर1
4सिक्योरिटी ऑफिसर (टेक्निकल)6
5डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/ टेक10
6असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I / एग्जीक्यूटिव54
7असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II / एग्जीक्यूटिव55
8असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (टेक्निकल)12
9असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (जनरल)10
10पर्सनल असिस्टेंट10
11रिसर्च असिस्टेंट1
12अकाउंटेंट24
13फीमेल स्टाफ नर्स1
14केयर टेकर4
15जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I / एग्जीक्यूटिव26
16जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I (मोटर ट्रांसपोर्ट)12
17जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II (मोटर ट्रांसपोर्ट)12
18सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट)15
19हलवाई कम कुक 11
20मल्टी टास्किंग स्टाफ गनमैन24
 कुल पद294

उम्र सीमा

हर एक पद के लिए उम्र की सीमा अलग-अलग रखी गई है। इन वैकेंसी के लिए मैक्सिमम एज 56 साल रखी गई।  उम्र सीमा में योग्य कैंडिडेट को आरक्षण नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

पोस्टग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, B.Tech, Engg Graduate, M.Sc, B.Sc, M.Lib, 10th, 12th पास 

सैलरी

45,000 से 1,51,100 रुपए प्रति माह

आवेदन प्रक्रिया

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस वैकेंसी में आपको ऑफलाइन अप्लाई करना है।  आपको नोटिफिकेशन में एक तय फॉर्मेट वाले फॉर्म में सारी जानकारी भरनी है।  साथ ही में जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें और इसे निम्न पते पर भेज दें:

Joint Deputy Director/ G, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S.P. Marg, Bapu Cham, New Delhi-21

यह सारे डॉक्यूमेंट आपको 19 अगस्त 2020 से पहले पहले भेज देना है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा।

इस भर्ती की नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें।

तो दोस्तों , यह बंपर वैकेंसी सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है सभी के लिए।  इन वैकेंसी पर अप्लाई करने से पहले आप पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़िए। और उसी के बाद अप्लाई करें।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा। और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!