Corona Rakshak Health Insurance Policy- Should you buy? | कोरोना रक्षक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

Share

दोस्तों कोविड-19 महामारी के समय लोगों को जिस चीज की सबसे ज्यादा चिंता है वह है अपनी हेल्थ यानी अपने स्वास्थ्य की।  बड़ी संख्या में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। हम में से हर कोई इस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। अपनी सुरक्षा की गारंटी हर कोई चाह रहा है। यही कारण है कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां इस समय काफी एक्टिव हैं, वे अलग-अलग तरह के प्लान्स और पॉलिसी लेकर लोगों के सामने आ रहे हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने दो पॉलिसी के लिए गाइडलाइन्स जारी किया है। इन्हीं गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए बीमा कंपनियों ने कोरोना कवच और कोरोना रक्षक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लांच की हैं।  कोरोना कवच क्षतिपूर्तिआधारित स्कीम है ,जबकि कोरोना रक्षक एक फिक्स्ड बेनिफिट प्लान है। आज हम बात करेंगे कोरोना रक्षक पॉलिसी की । कोरोना रक्षक पॉलिसी क्या है ? किसको कोरोना रक्षक पालिसी खरीदनी चाहिए ? कैसे आप कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीद सकते हैं ? कितना आपको लाभ मिलेगा ? और इस पॉलिसी के सारे पहलुओं पर चर्चा करेंगे।  तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तों , कोरोना रक्षक पॉलिसी एक लाभ-आधारित योजना (benefit-based plan) है जहां बीमाधारक को 100% बीमा राशि (कवर) का भुगतान किया जाता है।  कोरोना रक्षक पॉलिसी, के कवर को क्लेम करने के लिए बीमधारक का कम से कम 72 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है।  वो भी, सिर्फ़ COVID-19 की वजह से।  कोरोना रक्षक पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि Rs.50,000 और अधिकतम Rs.2.5L है। इस पॉलिसी की अवधि कि अगर हम बात करें तो इसकी भी कोरोना कवच पालिसी की तरह वही 3 टर्म्स डिफाइन करी गई हैं  3.5 महीने,  6.5 महीने और 9.5 महीने।

Advertisement

कोरोना कवच की तरह ही कोरोना रक्षक पॉलिसी में मिनिमम एंट्री एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एंट्री एज 65 वर्ष रखी गई है। कोरोना कवच पालिसी की तरह कोरोना रक्षक पॉलिसी में भी 15 दिन का वेटिंग पीरियड है। कोरोना रक्षक  पॉलिसी में आप 50000 से लेकर ढाई लाख तक का सम इंश्योर्ड ले सकते हैं।

अगर आपने कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदी है और आपको कोविड-19 हो जाता है तो अगर आप 72 घंटे के लिए  हॉस्पिटलाइज्ड होते हैं तो इस पॉलिसी के अंदर आपको 100  %  सम इंश्योर्ड दे दिया जाएगा।  और आपको  100  % सम इंश्योर्ड पे करने के बाद यह पॉलिसी टर्मिनेट हो जाएगी। यह पॉलिसी सिर्फ इंडिविजुअल बेसिस पर है।  इसमें कोई फॅमिली फ्लोटर ऑप्शन अवेलेबल नहीं है।  उदहारण के लिए अगर किसी बंदे ने ढाई लाख का सम इंश्योर्ड चुना है इस पालिसी में और उस बंदे को 3 दिन के लिए कोविड-१९ की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन होने पर पुरे ढाई लाख रुपए दे दिए जाएंगे।  इसके लिए किसी बिल को भी सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है।  बस आपके पास कोविद की पॉजिटिव रिपोर्ट सरकारी डाईगनोसिटक सेण्टर की होनी चाहिए और  72 घंटे का हॉस्पिटलाइजेशन भी सरकार द्वारा एप्रूव्ड  कोविड हॉस्पिटल में होना चाहिए।

Advertisement

सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तरह आप कोरोना रक्षक पॉलिसी को रिन्यू नहीं करा सकते। ये एक छोटी अवधि की वन टाइम पालिसी है। और ना ही यह पॉलिसी किसी एक इंश्योरेंस से दूसरे को पोर्ट या माइग्रेट हो सकती है।

अब बात आती है कि कोरोना रक्षक पॉलिसी किसको खरीदनी चाहिए ?

दोस्तों अगर आपके पास पहले से ही कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो कोरोना को कवर कर रही है और आपको लगता है कि कोरोना की वजह से आपकी आमदनी में कटौती हो सकती है तो आपको कोरोना रक्षक  पॉलिसी खरीदनी चाहिए कोरोना रक्षक पॉलिसी आपको लॉस ऑफ इनकम से बचाएगी ।

और इसके साथ साथ अगर आपकी रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम में कोई डिडक्शन है तो वह भी आप कोरोना रक्षक पॉलिसी के क्लेम से मिलने वाले पैसों से सेटल कर सकते हैं।  जैसा कि आप जानते ही हैं कि रेगुलर हेल्थ पॉलिसी में पीपीई किट और बाकी कॉनशूमअबल कवर नहीं होते ,यहां पर रक्षक पॉलिसी आपकी हेल्प कर सकती है। तो अगर आपके पास पहले से कोई पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस है तो आप कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीद कर अपनी एक इनकम रिप्लेसमेंट क्रिएट कर सकते हैं । और क्योंकि कोरोना रक्षक पॉलिसी के प्रीमियम भी बहुत कम है तो इतने कम प्रीमियम पर अगर आपको एक इनकम का रिप्लेसमेंट मिलता है तो क्यों नहीं।  लेकिन यहां यह ध्यान रखिए कि इस कोरोना रक्षक पॉलिसी को क्लेम करने के लिए इंश्योरेंर को 72 घंटे के लिए हॉस्पिटलाइज होना आवश्यक है।

तो दोस्तों अगर आपके पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है तो आप को जल्दी से कोरोना कवच पालिसी खरीद लेनी चाहिए।  यह पालिसी आपके कोरोना महामारी से जुड़े सारे खर्चों को कवर करेगी।  फिर चाहे वह हॉस्पिटलाइजेशन के हो या फिर होम केयर ट्रीटमेंट के हो।  और अगर आपके पास एक पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप अपनी इनकम रिप्लेसमेंट के लिए कोरोना रक्षक पॉलिसी जरूर खरीद ले। अगर आप कोरोना की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन होने की हालत में आते हैं तो इस पॉलिसी से आपको एक अच्छी खासी मॉनिटरी मदद मिलेगी।  और इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा प्रीमियम भी देने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा आपको बहुत कम प्रीमियम में उपलब्ध है।

आइए अब बात करते हैं प्रीमियम की

अगर आप कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदना चाहती हैं तो आपको कितना प्रीमियम देना होगा।  दोस्तों कोरोना रक्षक पॉलिसी कि अगर हम बात करें तो आपके पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है।  क्योंकि बहुत कम इंश्योरेंस कंपनी है जो कोरोना रक्षक पालिसी ऑफर कर रही हैं।  फिर भी जो ऑफर कर रही हैं उनमें से अगर हम प्रीमियम की बात करें तो रक्षक पॉलिसी फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रीमियम सबसे कम है।  एक 31 से 35 साल के बंदे के लिए अगर ढाई लाख का सम इंश्योर्ड लेते हैं तो फ्यूचर जनरली का प्रीमियम आपको साढे 3 महीने के लिए ₹321 साडे 9 महीने के लिए ₹512 कॉस्ट करेगा।  वहीं अगर एक 61 से 65 साल के बंदे के लिए लेते हैं तो सेम प्रोडक्ट आपको ₹880 साडे 3 महीने के लिए और ₹2189 साडे 9 महीने के लिए कॉस्ट करेगा।

Advertisement
Corona Rakshak Table

दोस्तों,चाहे कोरोना कवच पॉलिसी हो या फिर कोरोना रक्षक पॉलिसी हो दोनों ही पॉलिसी खासतौर पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसीलिए यह दोनों पॉलिसी बहुत कम प्रीमियम में आपको बहुत अच्छा सम इंश्योर्ड ऑफर करती हैं। कोरोना रक्षक पॉलिसी का प्रीमियम तो हमने बता दिया। आइए अब एक नजर कोरोना कवच पॉलिसी के प्रीमियम पर भी डाल लेते हैं।

Advertisement
Personal Finance Table

तो दोस्तों देखा आपने कि कितने कम प्रीमियम पर आपको कोरोना कवच पॉलिसी उपलब्ध हो रही है।  तो अगर आपके पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है या फिर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है  लेकिन आप उसके सम इंश्योर्ड को कोरोना पर खर्च नहीं करना चाहते तो आप कोरोना कवच पालिसी ले सकते है। और कोरोना से होने वाले अपने आमदनी के नुकसान की भरपाई के लिए आप कोरोना रक्षक पॉलिसी ले सकते हैं। दोनों ही पॉलिसी बहुत अच्छे से डिजाइन करी गई है और बहुत ही अच्छी टर्म्स रखती है। आप किसी भी कंपनी से यह पॉलिसी खरीद लीजिए टर्म्स एक जैसी रहेंगी बस प्रीमियम ऊपर नीचे हो सकता है।

Advertisement

तो दोस्तों, अपने हाथ धोते रहिए, सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करिए और साथ-साथ कोरोना कवच और  कोरोना रक्षक पॉलिसी को भी खरीद लीजिए और अपने आपको ज्यादा सुरक्षित कीजिए।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा।  धन्यवाद् !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!