Post Office Fixed Deposit Scheme in Hindi | कितना बढ़ेगा आपका डिपाजिट | Post Office FD Scheme-2020

Share

दोस्तों हम सब में से जो भी लोग पैसे को सुरक्षित तरीके में निवेश करना चाहते है उनके लिए फिक्स्ड डिपाजिट से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है । आज के समय में हमारे देश में हर बन्दा बैंकिंग प्रणाली से जुड़ चुका है और उसी वजह से हर कोई फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में जानता है । जब आप अपने पैसे को एक निश्चित समय के लिए किसी बैंक में या किसी पोस्ट ऑफिस में जमा करते है और उस पैसे पर एक निश्चित ब्याज मिलता है तो ऐसी स्कीम को फिक्स्ड डिपाजिट कहते है ।

दोस्तों अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते है तो आप अपने पैसे का फिक्स्ड डिपाजिट करा सकते है । अब सवाल ये आता है की आपको अपने पैसे पर सबसे बेहतर रिटर्न के लिए कहा पर फिक्स्ड डिपाजिट करवाना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे की सबसे बेहतर रिटर्न के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट करवाना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम जानेगे की पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट पर कितना रिटर्न मिलता है और कितना पैसा आपको जमा करवाना चाहिए और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट कैसे बेहतर है बैंक से ।

Advertisement

दोस्तों पोस्ट ऑफिस में होने वाले फिक्स्ड डिपाजिट को टाइम डिपाजिट कहा जाता है । पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट दरअसल फिक्स डिपाजिट अकाउंट होता है।  बैंकों में जब किसी खास अवधि तक के लिए एकमुश्त पैसा जमा किया जाता है तो उसे फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कहते हैं। उसी तरह पोस्ट ऑफिस में जब खास अवधि के लिए एकमुश्त पैसा जमा किया जाता है तो उसे टाइम डिपाजिट (TD) कहते हैं। दोनों में सिर्फ नाम का फर्क होता है और ब्याज दर का अंतर हो सकता है। लेकिन, दोनों की वर्किंग एक जैसी होती है।

यानी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही टाइम डिपॉजिट में निवेश की अवधि और ब्याज दर शुरू में ही तय हो जाती है और फिर नहीं बदलती है। इस तरह से आपको पहले दिन से पता होता है कि समय खत्म होने पर आपको कितना पैसा मिलेगा।

आइये अब जानते है की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट अकाउंट के क्या फायदे है :

Advertisement
  • इस स्कीम में अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको किये गए निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप में रखकर आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं।
  • गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है। ये पूरी तरह से सुरक्षित होती है ।
  • एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है।
  • आप जितने चाहे उतने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकते है ।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट बैंक FD की तुलना में ज्यादा सुरक्षित

दोस्तों पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक के पैसे और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है। वहीं, बैंक FD में आपको डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के नियमों के हिसाब से पूंजी और ब्याज पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम पर ही सुरक्षा मिलती है।

 200 रुपए से खुल जाएगा अकाउंट

 पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिनिमम 200 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं।अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है, आप जितनी चाहे उतने अमाउंट की खुलवा सकते है । इस स्कीम की खास बात है कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है। टाइम डिपॉजिट स्कीम कोई भी खुलवा सकता है। इसमें 2 लोग मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा है।

नॉमिनी की सुविधा

आप अपने टाइम डिपाजिट अकाउंट का नॉमिनी भी बना सकते हैं। खाताधारक की मौत होने पर उसकी रकम नॉमिनी को मिलती है। खाता खोलते समय फॉर्म में नॉमिनी का नाम दर्ज करने की सुविधा होती है। बाद में भी कभी चाहें तो नॉमिनी का नाम दर्ज करवा सकते हैं। आगे चलकर नॉमिनी का नाम बदलवाना चाहें तो इसकी भी सुविधा होती है। आपको नॉमिनी ज़रूर बनाना चाहिए जिससे अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस हालत में आपका पैसा आपके वारिस को बिना किसी मसक्कत के मिल जाये ।

Advertisement

पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर

आप अपना निवास स्थान बदलने पर या अन्य किसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर, अपना अकाउंट  दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको उस पोस्ट ऑफिस में, जहां आपका अकाउंट है,  वहाँ आवेदन करना होगा। और आपका अकाउंट ट्रांसफर हो जायेगा ।

ब्याज दर

दोस्तों इस समय जहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अधिकतम 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट में अधिकतम ब्याज 7.7 फीसदी तक मिल रहा है। आइये जानते है की कितने समय के लिए कितन ब्याज दर ऑफर करता है पोस्ट ऑफिस:

Advertisement

दोस्तों पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपाजिट का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है की इसमें आपको कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है और इस वजह से जो इंटरेस्ट रेट आपको ऑफर होता है उससे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है ।

उदाहरण के लिए अगर आपने 1 लाख रूपये जमा किये तो उस पर आपको इस तरह से ब्याज मिलेगा :

Advertisement

तो दोस्तों देखा आपने इस तरह से कम्पाउंडिंग का लाभ उठा कर आप ज्यादा बेहतर रिटर्न पा सकते है । तो आज हमने आपको बताया की कैसे आप पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपाजिट खुलवा कर ज्यादा सुरक्षित तरीके से बेहतर निवेश कर सकते है ।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। तो कैसा लगा हमारा आर्टिकल हमे कमेंट करके ज़रूर बताइये। धन्यवाद !



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!