UP बैकिंग सखी योजना : कैसे करे आवेदन | बैंक सखी बन कर कैसे करे कमाई अपने ही गांव से | Bank Sakhi

Share

कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में बहुत लम्बा लोक डाउन चला।  और इससे देश की अर्थव्यवस्था को बहुत गहरा झटका भी लगा है।  हमारी सरकार देश की जनता के हित में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं।  जिससे इस महामारी के कारण उत्पन्न हुई समस्या से निपटने में हम सभी को कुछ राहत मिल सके।  लगभग हर क्षेत्र के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित किए गए हैं।  जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को एक गति मिल सक।  सरकार लोगों को मुफ्त राशन तथा नगद आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है।

सरकार के इन्ही सराहनीय कदमो के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को सुधारने तथा ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की है।  इस योजना को बैंक सखी योजना नाम दिया गया है। आज के आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे और जानेगे की कैसे ग्रामीण महिलाये इस योजना के साथ जुड़कर एक निश्चित मंथली इनकम जेनेरेट कर सकती है।

आइये शुरू करते है :

दोस्तों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बैकों से जोड़ने की एक अनुठी पहल की है। सरकार ने BC Sakhi Yojana यानि  Banking Correspondent Sakhi (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) योजना की शुरुआत की है। दरअसल, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला किया गया है। ये बैंकिंग सखियां लोगों की बैंकिंग में मदद करेंगी। पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 58 हजार ऐसी बैंक सखियों की नियुक्ति की जाएंगी। इस योजना में सरकार गांव में ही रहने वाली महिला को नियुक्त करेगी।  इस योजना को सखी योजना (Sakhi Yojna) का नाम दिया गया है।  सखी योजना के तहत योगी सरकार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त करेगी।

Advertisement

आइये सबसे पहले जानते है की कैसे काम करेगी बैंक सखी

दोस्तों जैसा की हमने पहले बताया है की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को तैनात करने का फैसला किया है।  ये बैंकिंग सखियां लोगों को बैंकिंग से संबंधित हर तरह की जानकारी प्रदान करवाएगी।  पहले चरण में  लगभग 58000 महिलाओं को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये बैंकिंग सखी लोगों के घर जाएंगी और वहां जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में गग्रमीण लोगो को अवगत कराएगी और इसके साथ साथ सभी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी देगी।  इसके साथ साथ घर बैठे ग्रामीणों को बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाने मे बैंक सखी मदद करेगी। जिससे ग्रामीणों को अपने बैंक से जुड़े कार्य के लिए बैंक न भागना पड़े।

Advertisement

आइए अब जानते हैं किस बैंक सखी को सरकार की ओर से कितना मासिक वेतन मिलेगा :

दोस्तों बैंक सखी योजना के अंतर्गत प्रत्येक बैंक सखी को सरकार की तरफ से अगले 6 माह के लिए ₹4000 प्रतिमाह दिए जाएंग।  इस योजना में हर बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को बैंकों द्वारा लेनदेन करने पर कमीशन भी दिया जाएगा।  जिससे इस योजना मे चुनी गई महिलाओं को हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त होगी।

आइए अब जानते हैं कि बैंक सखी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए :

  1. दोस्तों बैंक सखी बनने के लिए महिला को उसी गांव का निवासी होना आवश्यक है।
  2. महिला 12वीं पास होनी चाहिए।
  3. इसके साथ साथ  महिला को कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है।

आइए अब जानते हैं कि बैंक सखी योजना शुरू करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है:

दोस्तों , इस योजना का मुख्य उद्देश्य चुनी गई ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। और इसके साथ साथ कोरोना महामारी को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) को बनाए रखना है।  योजना लागू हो जाने से ग्रामीणों को घर बैठे ही बैंकिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंग।  जिससे उन्हें बैंक शाखा में जाकर लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी और घर बैठे ही उनका बक से जुड़ा सारा काम भी हो जायेगा ।

इस योजना के शुरू होने पर बैंकों में भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा।  इस योजना से गांव की महिलाएं डिजिटल डिवाइस के जरिए लोगों को घर पर ही सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा सकेंगी।  रुपए का लेन-देन करना भी ये  बैंक सखी लोगों को सिखाएंगी।

Advertisement

बैंक सखी को सरकार से मिलेगी डिजिटल डिवाइस


बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत बैंक सखी को डिजिटल डिवाइस को खरीदने के लिए सरकार की तरफ से पैसा प्रदान किया जाएगा।  हर महिला को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार रुपए की धनराशि सरकार प्रदान करेगी।  सखी द्वारा कराए गए डिजिटल लेनदेन पर उसको अच्छा खासा कमीशन भी दिया जाएगा।  जिससे उसे एक निश्चित आय मिलेगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में मदद मिलेगी और साथ ही महिला सशक्तिकरण के कार्य को भी मजबूती मिलेगी।  साथ ही सभी ग्रामीणों को घर बैठे ही सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।  इस योजना से बैंक कर्मचारियों पर अनावश्यक भार भी कम हो जाएगा। तो ये हुई न एक तीर से बहुत सारे शिकार करने वाली बात।  बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी के जरिए गांव की महिलाएं बैंक के साथ जुड़ेंगी और लोगों के दरवाजे तक जाकर पैसे का ट्रांजैक्शन करेंगी। ग्रामीणों को बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।  ये सभी ट्रांजैक्शन डिजिटल होंगे।   इससे कोरोना संक्रमण का जोखिम घटेगा और साथ में गांव की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

आइए अब जानते हैं कि कब और कहां कर सकते हैं आवेदन , बैंक सखी बनने के लिए :

Advertisement

दोस्तों, बैंक सखी के आवेदन शुरू हो गए हैं।  आप बैंक सखी के लिए आवेदन 11 जून, 2020 से लेकर 11 जुलाई, 2020 तक कर सकते हैं। अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन करेंगे उसी ग्राम पंचायत के निवासी भी होने चाहिए। स्वयं सहायता समूह के इच्छुक सदस्य अवश्य आवेदन करें। बीसी सखी हेतु आवेदन के लिए मोबाइल एप यूपीसी सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा निर्धारित की गई है।  जिसके माध्यम से सखियों के लिए अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा।  इसके लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऐप में स्वयं को पंजीकृत करेंगे और दिशा निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

https://1.bp.blogspot.com/-ZY0IBxjoSb4/XuGfvtc1b_I/AAAAAAAAfcA/dzgJ1NDD_1Uc8zo3QyBQBu2Kvb2QebpwgCLcBGAsYHQ/s640/Screenshot%2B2020-06-11%2Bat%2B8.34.42%2BAM.png

आइये अब जानते हैं यूपी बीसी सखी ऐप प्रयोग करने के दिशा निर्देश :

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या व्हाट्सएप लिंक के जरिए मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
  2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप में आप खुद को एक यूजर के तौर पर पंजीकरण करें और सभी वांछित सूचनाएं और डाक्यूमेंट्स डालें।
  3. पंजीकरण के बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने आवेदन जमा करें। हर सेक्शन को पूरा करने के बाद सबमिट करें ताकि अगले सेक्शन में जा सके।
  4. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर ऐप में मैसेज पर आपको बाकी की सूचना देखेगी।
  5. अभ्यर्थी के या स्टैंड बाय होने की दशा में ऐप से आगे भी सूचना अपडेट की जाएगी।
  6. किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु या फिर किसी भी अनिश्चय की दशा में 8005380270 पर संपर्क करें और जानकारी प्राप्त करें।

तो दोस्तों , इस तरह से आप भी अपने गांव की बैंक सखी बनकर लोगों की मदद करने के साथ-साथ एक पिक इनकम भी जनरेट कर सकती है ।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!