Amazon Flex India | Amazon के साथ पार्ट टाइम जुड़कर करे कमाई | Earn 120-140 Rs Per Hour with Amazon Flex India

Share

अगर आपके पास फालतू टाइम है यानी अगर रोजमर्रा के सभी कामों से निपटकर भी आपके पास खाली समय बच जाता है तो आपके लिए काम की खबर है। अब आप ऐमजॉन इंडिया के लिए पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। पार्ट-टाइम काम में आप ऐमजॉन के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं और 120 रुपये से 140 रुपये प्रति घंटा कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम को अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम कहते है |

तो आज हम आपको इस प्रोग्राम के बारे में बताएंगे | कैसे आप ज्वाइन कर सकते है ? कितना आप कमा सकते है ? और कैसे होगी आपकी कमाई ? तो चलिए शुरू करते है |

दोस्तों, अमेज़न गृहिणियों, कॉलेज के छात्रों और ऐसे तमाम लोगों को पार्ट टाइम कमाई का मौका दे रही है, जिनके पास थोड़ा खाली वक्त है। अमेज़न फ्लेक्स नाम के इस प्रोग्राम में आपको डिलिवरी का काम करना होगा और बदले में मिलेंगे 120 से 140 रुपये प्रति घंटा। हर दिन चार घंटे का स्लॉट मिलेगा और हर बुधवार को बैक में पैसा आ जाएगा। आप दिन में किस वक्त और किस इलाके में काम करेंगे ये भी आप खुद तय कर सकते हैं। कंपनी इस काम की ट्रेनिंग देगी और आपका 3 लाख का बीमा भी करवाएगी।

अभी ये प्रोग्राम बंगलुरू, मुंबई और दिल्ली में शुरू किया गया है।

अमेज़न का कहना है कि अमेजॉन फ्लेक्स कार्यक्रम कंपनी और ग्राहक दोनों की मदद करेगा। भारत में लोग हाथ में डिलिवरी लेना चाहते हैं। बाकी देशों की तरह यहां दरवाजे पर सामान छोड़ने का सिस्टम नहीं चलता। इस कार्यक्रम में सिर्फ छोटे समान की डिलिवरी की जाएगी।

अमेजन फ्लेक्‍स को अभी बेंगलुरु, मुंबई और दिल्‍ली में शुरू किया गया है और इस साल के अंत तक इसे और शहरों में भी शुरू किया जाएगा। एप के जरिये काम करने वाला यह प्रोग्राम हजारों लोगों के लिए पार्ट-टाइम अवसर पैदा करेगा जिससे वे अपने अतिरिक्‍त समय में अमेजन डिलीवरी के जरिये अतिरिक्‍त कमाई कर पाएंगे।  

अमेजन फ्लेक्‍स एडवांस्‍ड लॉजिस्टिक सिस्‍टम और टेक्‍नोलॉजी पर काम करता है, जिसे अमेजन ने तैयार किया है। अमेजन ने कहा कि प्रत्‍येक डिलीवरी पार्टनर समग्र बैकग्राउंड वेरीफ‍िकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरेगा और पैकेज की डिलीवरी शुरू करने से पहले उन्‍हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अमेजन फ्लेक्‍स के तहत, कॉलेज छात्र, फूड डिलीवर एग्जिक्युटिव्स, सर्विस सेक्टर स्टाफ या सिक्यॉरिटी गार्ड्स साइन अप कर कंपनी के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं। भारत दुनिया का 7वां देश हैं, जहां ऐमजॉन ने इस तरह के प्रोग्राम की शुरुआत की है। इससे ऐमजॉन के डिलीवरी नेटवर्क में भी सुधार होगा। हर घंटे दिए जाने वाले इस भुगतान में ईंधन की लागत जैसी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी शामिल है। 

अमेरिका में फ्लेक्स की शुरुआत 2015 में हुई थी। अभी यह सुविधा स्पेन, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और ब्रिटेन में उपलब्ध है। 

ऐमजॉन ने करीब 1,000 पार्टनर्स के साथ इन शहरों में फ्लेक्स की पायलट सेवा शुरू की। ऐमजॉन ने फ्लेक्स ऐप डाउनलोड को यहां ऐक्टिवेट कर दिया है। ऐप पर जाकर कोई व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, और वेरिफिकेशन व बैकग्राउंड चेक होने के बाद आप उनकी बाइक पर ऐमजॉन के लिए डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। इन डिलीवरी एग्जिक्युटिव्स को ऐसे प्रॉडक्ट्स ही दिए जाएंगे जिन्हे टू-वीलर पर ले जाया जा सके। ऐमजॉन इन पार्टनर्स के लिए इन-ऐप विडियो ट्यूटोरियल भी जारी किए हैं। इन विडियो से काम को समझने के लिए मल्टीपल टेस्ट दिए जा सकते हैं। 

अगर आप भी इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते है तो आप flex.amazon.in पर जाकर एक फॉर्म को भर कर get the app पर क्लिक कर दीजिये | और एनरोल हो जाएये | दोस्तों अभी इस प्रोग्राम में सिर्फ टू व्हीलर्स को ही रखा गया है | फोर व्हीलर्स के लिए अभी ये प्रोग्राम नहीं है |

तो दोस्तों उम्मीद है की जल्दी ही ये प्रोग्राम देश के बाकि शहरों में स्टार्ट होगा और वहाँ भी बढ़िया कमाई के मौके देगा |

तो दोस्तों उम्मीद है की आप अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम से जुड़कर अपनी कमाई को दोगुना कर लेंगे और ये भी उम्मीद है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा | तो ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये और कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये |

धन्यवाद् !

Comments 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!