How to get Archies Franchise ? | आर्चिज के साथ जुड़कर ऐसे कमाए लाखो में| Low Investment Business Idea

Share

दोस्तों आप सभी ने Archies का नाम तो ज़रूर सुना होगा | आर्चिज गिफ्टिंग इंडस्ट्री का ऐसा लीडर है जो अपने खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड्स और बेहतरीन गिफ्ट्स के साथ हमारे और हमारे अपनों के चेहरे पर स्माइल लाने का काम करता है | दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस गिफ्टिंग इंडस्ट्री लीडर आर्चिज के साथ जुड़कर शुरू कर सकते हो अपना खुद का बिज़नेस | यानि कैसे आप आर्चिज की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हो ? कितना खर्चा आएगा ? क्या क्या चाहिए होगा ? और कितना आपको प्रॉफिट होगा ? तो चलिए शुरू करते है |

दोस्तों किसी भी बिज़नेस के पीछे जो मूल भावना होती है वो होती है पैसा कमाने की .. लेकिन अगर पैसा कमाने के साथ साथ आप कुछ ऐसा काम करे जिससे दुसरो के चेहरे पर मुस्कराहट भी आये तो आपको एक अलग ही ख़ुशी और संतुष्टि का एहसास होगा | आज का बिज़नेस आईडिया आर्चिज की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट करने का ऐसा ही बिज़नेस है जो आपको पैसे के साथ साथ ख़ुशी भी देगा |

आइये सबसे पहले थोड़ा जानते है गिफ्टिंग इंडस्ट्री के बारे में :

भारत में गिफ्टिंग उद्योग ने पिछले एक दशक में बढ़िया इनकम और आकांक्षाओं के कारण बड़े पैमाने पर ग्रोथ देखी है। ग्लोबली उपहार देने वाले बाजार यानि गिफ्टिंग इंडस्ट्री का अनुमान 475 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, और भारत के 2024 तक सबसे मजबूत कंट्रीब्यूटर के रूप में उभरने की उम्मीद है। क्विकसिल्वर की एक रीसेंट रिपोर्ट के अनुसार देश में गिफ्टिंग इंडस्ट्री 2024 तक वर्तमान  के $ 65 यूएसडी मिलियन से $ 84 बिलियन तक पहुंच जाएगी | तो आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है इस सेक्टर में कितनी जबरदस्त ग्रोथ के मौके है |

अब हमने ये तो देख लिए की गिफ्टिंग इंडस्ट्री अपने बूम पर है तो आइये अब जानते है आर्चिज के बारे में

आर्चीज ने 1989 में फ्रेंचाइज़िंग शुरू की और वर्तमान में  लगभग 250 + फ्रेंचाइजी हैं 100 + शहरों और 6 देशों में।

तीन दशकों से आर्चीज ने लाखों लोगों को अपनी खुशी और प्यार का इजहार करने के लिए और उत्सव के दिनों को सेलिब्रेट करने का मतलब दिया है जैसे- वेलेंटाइन डे, फ्रेंडशिप डे, मदर्स डे, डॉटर डे, रक्षा बंधन, फादर्स डे, दीपावली जैसे मौसमी अभिवादन की पेशकश के साथ, क्रिसमस, नया साल।

हर दिन कार्ड: जन्मदिन, शादी, वर्षगांठ आदि और ऐसा करते हुए आर्चिज भारत में एक सुपर-ब्रांड बन गया हैं।

आर्चीज लिमिटेड वर्तमान में 15 राज्यों 66 शहरों में 230+ एक्सक्लूसिव आउटलेट रन करता है। एक वर्ष में 30 मिलियन से अधिक लोग आर्चीज स्टोर पर जाते हैं और आर्चिज हमेशा अपने आउट-ऑफ-द-बॉक्स ग्रीटिंग और गिफ्टिंग विचारों के साथ हर चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे हैं। आर्चिज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑल- ओकेज़न  ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट आइटम जैसे-सॉफ्ट टॉय, फोटो फ्रेम, कोटेशन, मग  स्टेशनरी, पोस्टर, परफ्यूम, फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज आदि शामिल हैं।

पिछले कुछ वर्षों में आर्चिज ने अपने पोर्टफोलियो में भारत, विश्व प्रसिद्ध गिफ्टिंग ब्रांड्स को शामिल किया है।  इनमें अमेरिकी ग्रीटिंग कार्ड, गुंड-सॉफ्ट खिलौने, स्माइली वर्ल्ड, गारफील्ड और यूके से कील सॉफ्ट खिलौने शामिल हैं। इन सभी ने हर आर्चीज स्टोर में फुटफॉल बढ़ा दिया है।

आर्चीज की सफलता की कहानी केवल भारतीय दुकानों तक ही सीमित नहीं है। आर्चीज पश्चिमी यूरोप, रूस, डच और स्कैंडिनेवियाई बाजारों में ग्रीटिंग कार्ड और उपहार भी निर्यात करता है। इसके अलावा, पिछले 30+ वर्षों से, आर्चिज लाखों दिलों तक पहुँच रहे हैं, लगातार मुस्कुराने और हर अवसर का जश्न मनाने के कारणों पर लगातार काम कर रहे हैं।

तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की आर्चिज के साथ जुड़ते ही आपके बिज़नेस को सफलता की गारंटी मिल जाती है और रिस्क बहुत ही कम हो जाता है | अब आप सोच रहे होंगे की आर्चिज ही क्यों? और भी बहुत से विकल्प है  गिफ्टिंग इंडस्ट्री में, तो आइये जानते है की आर्चिज ही क्यों ?

  1. प्रसिद्ध और विश्वसनीय ब्रांड
  2. गिफ्टिंग इंडस्ट्री में मार्किट लीडर
  3. कम रिस्क में बेहतर रिटर्न्स
  4. भारी ग्राहक बेस (करीब करीब ३० मिलियन ग्राहक )
  5. वीमेन एंट्रेप्रेनरस के लिए बेहतर विकल्प
  6. इस बिज़नेस पर मंडी का कोई असर नहीं

आइये अब जानते है की आर्चिज क्या क्या ऑफर करता है.. यानि इसके प्रोडक्ट्स क्या क्या है :

तो दोस्तों ये हमने जाना की क्यों आर्चिज.. आइये अब जानते है की अगर आप आर्चिज की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आर्चिज आपको क्या क्या सपोर्ट देगा :

ये तो हमने बता दिया की आर्चिज आपको क्या क्या सपोर्ट देगा ..आइये अब जानते है की आपको फ्रैंचाइज़ी देने के लिए आर्चिज की क्या क्या रिक्वायरमेंट्स  है:

आइये अब जानते है रिसोर्स रेक्विरेमेंट के बारे में

दोस्तों कॉस्ट तो हमने आपको बता दी.. आइये अब बात करते है की आपको कितनी होगी कमाई इस बिज़नेस से.. आर्चिज में आपकी टोटल रेवेन्ये जेनरेटेड 25% से 30 % तक रहती है और स्टोर चलने के लिए आपको दो से चार बन्दों की ज़रुरत पड़ती है |

तो दोस्तों अब तक तो आपने तय कर ही लिया होगा की आपको आर्चिज की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरू करना है या नहीं | अगर करना है तो आइये आपको बताते है की कैसे आप फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है ?

दोस्तों आर्चिज फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको आर्चिज की फ्रैंचाइज़ी डिवीज़न से कांटेक्ट करना होगा :

तो दोस्तों इस तरह से आप आर्चिज के साथ जुड़कर शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस और कमा सकते है बढ़िया प्रॉफिट और बात सकते है खुशिया और मुस्कुराहटें | उम्मीद करते है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा | तो ज्यादा से ज्यादा इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइये | धन्यवाद् !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!