How to get Franchise of Kidzee Preschool India | Kidzee प्रीस्कूल की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

Share

क्या आपका भी सपना है कि आप अपना खुद का कोई काम स्टार्ट करें ? और कोई ऐसा काम जिससे ना केवल आपके सपने पूरे हो बल्कि आप अपने फ्यूचर को भी शेप कर सके ? आप किसी ऐसे बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जिसमें आपको अच्छे रिटर्न के साथ-साथ एक रिकॉग्निशन, रिस्पेक्ट और रिवॉर्ड भी मिले।  तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप किड्जी की फ्रेंचाइजी लेकर एक एडुप्रेन्योर बनकर एक किडजी प्रीस्कूल सेट कर सकते हैं। तो आइए दोस्तों स्टार्ट करते हैं।

दोस्तों , 5 साल तक की उम्र में ही बच्चों का 90% दिमाग विकसित हो जाता है। और यही वजह है कि प्रीस्कूल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बच्चों की ग्रोथ में। किडजी की फ्रेंचाइजी लेकर आप अपने फ्यूचर के साथ-साथ इन छोटे-छोटे बच्चों के फ्यूचर को भी शेप  कर सकते हैं।

आइए सबसे पहले जानते हैं अगर आप कोई प्री स्कूल खोलने की सोच रहे हैं तो आपको किड्जी की फ्रेंचाइजी ही क्यों लेनी चाहिए ?

दोस्तों किडजी प्ले स्कूल में मार्केट लीडर है।

Advertisement
  1. किड्जी एशिया का नंबर वन स्कूल है।
  2. किड्जी की प्रजेंस 500 से ज्यादा शहरों में है। 
  3. किड्जी के 1350 से ज्यादा सेंटर्स हैं।
  4. अभी तक 400000 बच्चों से ज्यादा बच्चों को किड्जी ने फोस्टर किया है।
  5. किड्जी का पैटर्न चाइल्ड सेंट्रिक मेथाडोलॉजी है।
  6. किड्जी 2014 में फ्रेंचाइजी ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत चुका है।  यह अवार्ड इंडिया के द्वारा दिया गया है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि किसी की ही फ्रेंचाइजी क्यों लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कि क्या आपको कोई लाइसेंस लेना होगा किडजी प्रीस्कूल लेने के लिए।

दोस्तों प्रीस्कूल एचआरडी मिनिस्ट्री के अंदर नहीं आते।  यह मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के अंदर आते हैं।  इसीलिए प्रीस्कूल ओपन करने के लिए आपको किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। 

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि किड्जी फैमिली का हिस्सा बनने पर आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे ?

Advertisement
  1. किडजी एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जो फ्रेंचाइजीज को सबसे अच्छा रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट देता है।
  2. किड्जी की तरफ से मार्केटिंग में भी सपोर्ट प्रोवाइड की जाती है।
  3. एक डेडीकेटेड की अकाउंट मैनेजर आप को दिया जाता है,आपकी क्वेरी को रिसोलवे करने के लिए।
  4. किड्जी के तरफ से आपको इंफ्रास्ट्रक्चर और आपके इंटीरियर को डिजाइन और डिवेलप करने में भी असिस्टेंस दी जाती है।
  5. किड्जी की तरफ से आपको टेस्ट बुक्स पब्लिकेशन और बाकी के लर्निंग रिसोर्सेस दिए जाते हैं।
  6. किड्जी की तरफ से एजुकेशनल डेवलपमेंट पर आपको लगातार अपडेट दिए जाते हैं।

आइए जानते हैं कि किडजी फ्रेंचाइजी के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है ?

दोस्तों, ऐसे पैशनेट इंटरप्रेन्योर के लिए किड्जी की फ्रेंचाइजी एक सुनहरा मौका है जो अपने फ्यूचर को अपने हाथों से शेप करना पसंद करते है। 

किड्जी के लिए आपको 2000 से 3000 स्क्वायर फिट का कम से कम स्पेस चाहि।

किड्जी की फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको 12 लाख से 15 लाख तक की इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

आइये जानते हैं कि आपको क्या-क्या फ्रेंचाइजी बेनिफिट्स मिलेंगे।

दोस्तों किड्जी पर आपको दो सौ पर्सेंट तक का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट मिलता है।

आपको डिटेल ऑपरेटिंग मैनुअल दिए जाते हैं।

किड्जी एक रेपुटेड ब्रांड है प्रेस्कूलस में। और आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा।

किडजी के 6 साल के रिन्यूएबल फ्रैंचाइज़ी एग्रीमेंट का भी फायदा मिलता है

टोटल कॉस्ट जैसे कि हमने पहले ही बताया 12 लाख से 15 लाख तक की इनवेस्टमेंट है किड्जी के प्रीस्कूल में। अगर आपके पास 2000 से 3000 स्क्वायर फ़ीट स्पेस है और 12 से ₹१५ लाख निवेश के लिए है तो आप किडजी की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  किड्जी के लिए अप्लाई करने के लिए आप franchise@zeelearn.com  पर मेल कर सकते हैं।  या फिर आप कॉल कर सकते हैं 9320063100

Advertisement

अगर आपके पास 12 से ₹15 लाख का अमाउंट नहीं है तो आप लोन भी ले सकते हैं।  आप चाहे तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। या फिर जिस बैंक में अकाउंट चला आ रहा है उसी बैंक में ओपन करने के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप किडजी प्रीस्कूल ओपन करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा पाएंगे और अपने फ्यूचर को शेप कर पाएंग। उम्मीद ये भी करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  तो हमारे आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।  धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!