गांव में शुरू करें 5 बेस्ट बिज़नस और कमाए लाखो में | Top Business idea in Village/ Rural area in India 2019-20

Share

भारत गांवों का देश है । भारत की आधी से अधिक जनता गांवों में रहती है । गांधी जी ने भी कहा था- “असली भारत गांवों में बसता है” । भारतीय गांव जीवन सादगी और प्राकृतिक शोभा का भण्डार है । हमारे गांवों से किसी को भी रोज़गार की तलाश में शहर की तरफ ना भागना पड़े, इसी उद्देश्य से हम आज ऐसे 5 बिज़नेस आईडिया आपको बताएंगे जिन्हे आप अपने गांव में शुरू कर सकते है और कमा सकते है अच्छा खासा पैसा ।

जब भी गांव में बिज़नेस शुरू करने की बात आती है तो कुछ परम्परागत बिज़नेस सबसे पहले  हमारे दिमाग में आते है जैसे डेरी बिज़नेस, पापड़ मेकिंग, फिशिंग और मधुमखी पालन वगैरा  वगैरा । लेकिन हमे लगता है की इन परंम्परागत बिज़नेस ऑप्शन्स के बारे में हमे आपको बताने की ज़रूरत नहीं है..इनके बारे में तो आप पहले से ही जानते है ।

Advertisement

तो आज हम आपको 5 नए तरह के आधुनिक बिज़नेस आइडियाज देंगे जिनसे आप रूरल एरिया में ना केवल खुद के लिए रोज़गार जुटा पाएंगे बल्कि अपने साथ साथ औरो को भी रोज़गार दे पाएंगे ।

1. आर्गेनिक फार्मिंग:

आज के समय में ऐसे फल और सब्ज़िया उगाना जो केमिकल्स फ्री हो ये एक बहुत ही आकर्षक बिज़नेस ऑप्शन है । क्योकि आज कल ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वास्थय को  लेकर बहुत जागरूक हो गए है । और सब ये ही चाहते है की वो जो भी खाना खा रहे है वो केमिकल फर्टीलिज़ेर्स या कीटनाशक फ्री हो । मतलब आर्गेनिक हो । जब बिना केमिकल्स और कीटनाशक के इस्तेमाल के या फिर कम से कम इस्तेमाल से खेती की जाती है तो उसे आर्गेनिक फार्मिंग कहते है । आर्गेनिक फार्मिंग के लिए आपको ज़मीन की ज़रूरत होती है । अगर आपके पास ज़मीन है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप किसी किसान से ज़मीन किराये पर भी ले सकते है फार्मिंग करने के लिए । आप आर्गेनिक तरीके से फल और सब्ज़िया  की फार्मिंग करिये आपके सेफ प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आएंगे । आर्गेनिक प्रोडक्ट्स को लेकर आजकल बहुत जागरूकता बढ़ गयी है तो आपको अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग में भी ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी ।

Advertisement

2. कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलना

कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आकांक्षी कंप्यूटर कुशल प्रोफेशनल्स के लिए एक आदर्श  बिज़नेस आईडिया है । आप अपने गांव या स्माल टाउन में एक कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और उसके साथ कुछ अतिरिक्त सेवाएं जो कंप्यूटर और इंटरनेट से दी जाती है वो देते है तो आप एक अच्छा खासा लाभदायक बिज़नेस शुरू कर सकते है । अतिरिक्त सेवाएं कुछ भी हो सकती है जैसे की रेल टिकट बुकिंग या कोई और सेवा जो कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी हो । इसके लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की अछि जानकारी होना ज़रूरी है । छात्र, बेरोज़गार युवक, या फिर कोई नौकरी करने वाला जो कंप्यूटर सीखना चाहता है ये सब आपके पोटेंशियल ग्राहक होंगे ।

आज के समय में कंप्यूटर साक्षर प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत ज्यादा है । या हम ये भी कह सकते है की किसी भी इंडस्ट्री में एक ठीक ठाक सी जॉब के लिए आपको कंप्यूटर की नॉलेज होना ज़रूरी है । तो आपके बिज़नेस का भविष्य उज्जवल है । आप अपना खुद का कंप्यूटर  ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते है या फिर किसी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है । एक अनुभवी कंप्यूटर ट्रेनिंग फ्रैंचाइज़ी ब्रांड आपके कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के  सेट उप, ऑपरेशन, सर्टिफिकेशन और मार्केटिंग में आपकी मदद करता है । ये पूर्णता आपकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है की आपने खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते है या किसी स्थापित ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी  लेकर अपना कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहते है ।

3. पानी रिफिल स्टेशन

पानी.. हमारी ज़िन्दगी की मूलभूत आवश्यक्ता है । पानी का कोई विकल्प नहीं होता है । बिना  पानी के हमारा अस्तित्व ही खतरे में आ जायेगा । पानी की ज़रूरत हम सबको हमेशा रहेगी क्योकि इसका कोई विकल्प नहीं है । जब हम बात करते है अपने गांव या छोटे शहरों की तो वह हमारे पास साफ़ पीने के पानी की सुविधा या तो है ही नहीं या फिर बहुत कम है । रूरल एरिया में  वाटर पूरिफिएर बहुत मुश्किल से मिलते है क्योकि आज भी हमारे देश के लिए बिजली एक बहुत बड़ा मुद्दा है । तो ऐसी जगह पर पानी रिफिल स्टेशन एक बहुत ही गज़ब का बिज़नेस अवसर है आपके लिए । वाटर रिफिल स्टेशन एक ऐसा बिज़नेस ऑप्शन है जिसकी रनिंग लागत बहुत कम है और अच्छा खासा प्रॉफिट आप इससे कमा सकते है । एक वाटर रिफिल स्टेशन को हमेशा स्वच्छता का बहुत ध्यान रखना होता है । और पर्यावरण भी स्वच्छ होना चाहिए ।

वाटर रिफिल स्टेशन बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जो पब्लिक हेल्थ  को सीधा सीधा प्रभावित करता है इसीलिए आपको स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना  होता है । इस बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा आक्रामक मार्केटिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती । हा हो सकता है की रूरल एरिया में आपको साफ़ पीने के पानी को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के लिए थोड़ी  सी मेहनत करनी पड़े । मगर एक बार आपने ये बुसिनेस शुरू कर दिया तो फिर तो इसमें मुनाफा ही मुनाफा है।

Advertisement

4. प्रमाणित बीज उत्पादन

सीड या बीज एक बेसिक एग्रीकल्चरल इनपुट है । अच्छी अंकुरण क्षमता जिसमे होती है वो ही बीज अच्छी गुणवत्ता का माना जाता है । या सादे शब्दो में कहे तो जो पैदावार को बढ़ाता है वो ही बीज उच्च गुणवत्ता का होता है ।एक अच्छा प्रमाणित बीज खाद्य उत्पादन को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता है । उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए काफी तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है और बीज की उच्च गुणवत्ताऔर अंकुरण सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा किया जाना चाहिए। प्रमाणित बीज उत्पादन एक बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है । कोई भी इंसान इस बिज़नेस को शुरू कर सकता है छोटे पैमाने पर एक या दो फसलों के साथ ।

खाद्य पदार्थो की बढ़ती मांग और कृषि भूमि में तेजी से गिरावट ने कृषि उत्पादों की मांग में वृद्धि की है, जिससे बदले में सीमित भूमि पर उगाई गई विभिन्न फसलों में उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए किसानों पर बहुत दबाव बना दिया है।

Advertisement

खेती के लिए उपलब्ध जमीन के प्रभावी इस्तेमाल के लिए बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाले बीज का उपयोग ज़रूरी होता है। बीज को कृषि फसल उत्पादन के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक माना जाता है जिस पर कृषि उत्पादन निर्भर करता है । तो प्रमाणित बीज उत्पादन भी एक लाभदायक बिज़नेस हो सकता है आपके लिए । अगर आपके पास अपनी ज़मीन है तब तो कोई दिक्कत ही नहीं लेकिन अगर आपके पास अपनी ज़मीन नहीं है तब भी आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते है। मतलब आप किसी किसान से उसकी ज़मीन किराये पर लेकर उसमे प्रमाणित बीज उत्पादन शुरू कर सकते है..इसके लिए सरकार आपको पूरी मदद करती है।

5. विनिर्माण इकाई

हमारा पांचवा बिज़नेस ऑप्शन आता है की आप कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते है । जैसे की पेपर कैर्री बैग मैन्युफैक्चरिंग, टिश्यू पेपर, जूट बैग्स , टूथपिक , पेपर कप और डिस्पोजेबल प्लेट्स । इन सब में से आप  कोई भी प्रोडक्ट छांट कर शुरू कर सकते है और अपनी एक छोटी सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर सकते है । इससे आप ना केवल खुद के लिए रोज़गार जुटा पाएंगे बल्कि अपने साथ कुछ और लोगो को भी रोज़गार दे पाएंगे । ऐसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करने के लिए आपको किसी स्पेशल स्किल की ज़रूरत नहीं होती है और आप अपनी यूनिट को MSME में एक लघु एवं कुटीर उद्योग में रजिस्टर करा कर MSME के भी सारे लाभ ले सकते है । सरकार से आपको ऋण आराम से मिल  जायेगा एक लघु एवं कुटीर उद्योग को स्थापित करने के लिए ।

Advertisement

तो ये थे पांच ऐसे अनूठे बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप अपने गांव या छोटे शहर में शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है ।

तो दोस्तों, हमारा ये ब्लॉग आपको कैसा लगा ये हमे कमेंट करके ज़रूर बताएगा | और अगर ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे | धन्यवाद |

Comments 3

  • Great.. new business ideas for Rural Areas

  • मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Visit website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!