PNB पावर राइड स्कीम – महिलाओं के लिए PNB की खास स्कीम, टू-व्हीलर खरीदने के लिए ये है जबर्दस्त ऑफर

Share

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) टूव्हीलर खरीदने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए खास स्कीम चला रहा है । इसके तहत अगर आपकी आय केवल 8000 रुपये मासिक है तो भी आप स्कूटी या बाइक खरीद सकती हैं । बैंक की खास स्कीम का नाम ‘पीएनबी पावर राइड’ है । महिलाएं आसानी से नया टूव्हीलर (बाइक, स्कूटी, मोपेड) खरीद सकें, इसके लिए यह एक फाइनेंस स्कीम है । आज हम इसी स्कीम के बारे में बात करेंगे।  तो चलिए स्टार्ट करते है :

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महिलाओं के लिए एक स्पेशल scheme पीएनबी पावर राइड स्कीम (PNB Power Ride) लेकर आया है । इसमें बैंक बहुत ही कम मंथली इनकम वाली महिलाओं को भी बाइक, स्कूटर और मोपेड खरीदने के लिए फाइनेंस करने की पेशकश कर रहा है । अगर कोई महिला मिनिमम सिर्फ 8000 रुपये मंथली भी कमाती हैं या सैलरी पाती हैं तो वह चाहे तो बाइक या स्कूटर आसानी से खरीद सकती है । इसमें पीएनबी उनकी मदद करेगा । 

Advertisement

कौन ले सकता है फायदा?

सैलरीएड ​महिलाओं के मामले में न्यूनतम 6 महीने का नौकरीकाल पूरा कर चुकी सैलरीएड महिला और 1 साल से अधिक वक्त से सेल्फ इंप्लाइड महिला इस स्कीम का फायदा ले सकती है ।

वहीं लड़की/महिला स्टूडेंट है तो वह अपने माता-पिता/अभिभावक के साथ को-बॉरोअर के रूप में स्कीम का फायदा ले सकती है ।

महिला/लड़की की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।

Advertisement

स्टूडेंट के मामले में माता-पिता/अभिभावक की उम्र का विचार किया जाएगा और इस मामले में ड्राइविंग लाइसेंस स्टूडेंट/माता-पिता/अभिभावक के नाम पर हो सकता है ।

कितनी होनी चाहिए इनकम
अगर आपकी मंथली इनकम कम से कम 8000 रुपये है तो आप इस ऑफर का फायदा ले सकती है । इसके लिए आपको लेटेस्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले साल का फॉर्म 16 या आईटीआर की कॉपी देनी होगी । अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो पिछले साल की आईटीआर कॉपी बैंक को देनी होगी ।

Advertisement

कितना मिलेगा लोन 
पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑफर में मैक्सिमम 60000 रुपये तक फाइनेंस हो सकेगा । हालांकि यह राशि जरूरत के मुताबिक होगी. इसमें एक्सशोरूम की कीमत का 10 प्रतिशत मार्जिन होगा । ध्यान रखें कि आपको लोन का रीपेमेंट मैक्सिमम 36 महीने में पूरा करना है ।

Advertisement
ब्याज दर व अन्य शुल्क

PNB पावर राइड स्कीम के तहत लोन पर ब्याज दर RLLR+1.90% है । बैंक में इस वक्त RLLR 6.80% फीसदी है । यानी स्कीम के तहत सालाना ब्याज दर 8.70 फीसदी होगी । प्रो​सेसिंग चार्जेस/अपफ्रंट फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्जेस लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी है जो कि मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1000 रुपये है । स्कीम के तहत कोई रिपेमेंट शुल्क नहीं है ।

Advertisement

अगर आप एक बार तय कर लेती हैं कि आपको बाइक या स्कूटर पीएनबी के इस फाइनेंस स्कीम- पीएनबी पावर राइड स्कीम के जरिये खरीदनी है तो आप पहले अपने नजदीकी पीएनबी ब्रांच में जाएं और बैंक अधिकारी से डीटेल में इसकी जानकारी लें और लगने वाले चार्ज को अच्छी तरह जरूर समझ लें । और फिर इसके लिए आवेदन करे।  आवेदन करने के लिए आप यहां क्लिक करे : https://www.pnbindia.in/pnb-power-ride-scheme-for-financing-two-wheelers-to-women.html

और दोस्तों ये भी उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा।  हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएगा।  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा।  धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!